साहिबगंज। साहिबगंज के के नए डीसी हेमंत सती ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. वह जिले 36वें डीसी बने हैं. उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित समारोह में निवर्तमान डीसी रामनिवास यादव ने उन्हें चार्ज सौंपा. पदभार ग्रहण करने के बाद हेमंत सती ने अधिकारियों के साथ बैठक की. कहा कि साहिबगंज की जनता का विश्वास, उम्मीदों को पूरा करने व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का पूरा प्रयास करेंगे. इस मौके पर डीडीसी सतीश चंद्रा, साहिबगंज एसडीओ रवि जैन, राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, जिला समाहर्ता डॉ विनय मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, नजारत उप समाहर्ता अमर प्रसाद, कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, शिक्षा अधीक्षक डॉ दुर्गानंद झा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version