लातेहार। लातेहार  डीसी गरिमा सिंह को आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष अमीत कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक की सीबीआई से जांच कराने, जेएसएससी के अध्यक्ष को तत्काल पद से हटाने और पेपर लीक को लेकर लोकतांत्रिक रूप से विरोध कर रहे अभ्यथियों पर किये गये मुकदमे को वापस करने की मांग की गयी।

सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा – अमीत कुमार पांडेय

जिला अध्यक्ष अमीत कुमार पांडेय  ने कहा कि झारखंड सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा प्रदेश के छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। एक तो जेएसएससी समय पर परीक्षाएं नहीं लेता है, अगर परीक्षा हुई भी तो, पेपर लीक हो जाता है. इससे छात्रों की मेहनत व समय दोनों बर्बाद हो रहा है। जिला प्रतिनिधि मंडल में केंद्रीय सदस्य राकेश सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष अभिजीत सोनू, जिला कोषाध्यक्ष सद्दाम अंसारी, जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र दास, प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव, सचिव श्याम कुमार, विकाश कुमार, नगर अध्यक्ष नितेश जायसवाल, रोहित बर्मन व विकाश साहू आदि नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version