-पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के अवर सचिव ने 2 फरवरी को हस्ताक्षर किये
रांची। विधायक सरयू राय ने सीएम चंपाई सोरेन को पत्र लिख कर कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करें। स्वास्थ्य विभाग के अवैध क्रियाकलाप, वस्तुत: आपकी सरकार को बीमार बना रहे हैं। पत्र में कहा है कि जिस दिन आपकी सरकार विधानसभा में विश्वास मत प्राप्त कर रही थी, उसी दिन 24 डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति करने के आदेश की अधिसूचना स्वास्थ्य विभाग ने निकाली। इस अधिसूचना पर 2 फरवरी को निवर्तमान स्वास्थ्य मंत्री के अवर सचिव का हस्ताक्षर था। कहा है कि 31 जनवरी को तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा त्यागपत्र दे दिये जाने के कारण राज्य में न कोई सरकार थी और न कोई मंत्री था। फिर किसके आदेश से यह अधिसूचना निकली। क्या तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री ने बैक डेट में फाइल पर दस्तखत किये और उनके चहेते अधिकारी ने 2 फरवरी की डेट में अधिसूचना पर दस्तखत कर 5 फरवरी को अधिसूचना निर्गत कर दी। आपकी सरकार के शपथ लेने के दिन ही स्वास्थ्य विभाग ने यह जालसाजी की। सवाल है कि क्या आप यह अधिसूचना निरस्त करेंगे और इसके लिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

विरासत में मिले हैं कई घोटाले
सरयू राय ने पत्र में कहा है कि मेनहर्ट घोटाला, टॉफी, टी शर्ट घोटाला, कंबल घोटाला, खान घोटाला, शराब घोटाला, बालू घोटाला, कोयला चोरी घोटाला, जमीन घोटाला आदि कई घोटाले जो हेमंत सरकार में हुए, वे आपको विरासत में मिले हैं। कुछ में मेरे आरोपों की जांच भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो ने की। उम्मीद है कि हेमंत सोरेन सरकार के समय से पेंडिंग पड़े इन मामलों की जांच के नतीजों को आपकी सरकार अंजाम तक ले जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version