रांची। श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति रांची के तत्वावधान में 17 मार्च को रांची में राजस्थान के खाटू श्री श्याम जी की परंपरा अनुसार ही श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा का आयोजन होने जा रहा है। श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने शनिवार को बताया कि ध्वजा पदयात्रा रांची के नेवरी से शुरू होकर श्री खाटू श्री श्याम मंदिर हरमू रोड़ में ध्वजा समर्पण के साथ समाप्त होगी।

उल्लेखनीय है कि कि खाटू धाम में यह परंपरा है कि श्याम की ध्वजा निशान यात्रा 17 किमी की पदयात्रा कर बाबा श्री श्याम को समर्पित करते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version