माकपा ने चंपाई सरकार के इस फैसले का किया स्वागत
रांची। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड में प्रतिबंधित सूची वाली जमीन के मामले में एसओपी बनाये जाने का निर्देश दिया है। इस पहल का सीपीआइएम स्वागत किया है। राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि पार्टी उनसे अपील करती है कि इस काम के लिए उनके द्वारा एक समयसीमा तय की जायें। क्योंकि हेमंत सरकार द्वारा भी संदिग्ध जमाबंदी की जांच का आदेश दिये जाने के बावजूद जिला स्तर पर अधिकारियों ने इसे लटका कर रखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने इस तरह सभी जमीनों को भूमि बैंक में डालकर कारपोरेट घरानों के लिए किसानों और रैयतों की जमीन हड़पने का ही काम किया था। इसलिए माकपा मांग करती है कि प्रतिबंधित सूची वाली जमीन के मामले पर एसओपी बना कर इसे एक निश्चित समय सीमा के अंदर पूरा किया जाये, जिससे रैयतों को परेशानी से निजात मिल सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version