रांची। राज्य सरकार वाटर स्पोर्ट्स और लाइफ सेविंग टेक्निक का प्रशिक्षण दिलाएगी। पर्यटन निदेशालय ने इसकी तैयारी भी कर ली है। चयनितों को नि:शुल्क आवासीय ट्रेनिंग मार्च 2024 के पहले सप्ताह में दी जायेगी। इसके जरिये उन्हें भी लाभ होगा, जिनका बोट संचालन का लाइसेंस का डेट ओवर हो चुका है।

जिलों में जिला खेल पदाधिकारियों के माध्यम से ऐसे योग्य कैंडिडेट की तलाश की जा रही है, जिनकी उम्र 18-50 वर्ष की है। ऐसे स्थानीय नाविक या वर्तमान में बिना लाइसेंस के नौका चला रहे नाविकों को भी खोजा जा रहा है, जिन्हें लाइफ सेविंग टेक्निक (वाटर स्पोर्ट्स ऑपरेटर्स के लिए), वाटर स्पोर्ट्स और पावर बोट हैंडलिंग-टिलर से संबंधित जानकारी दी जाये।

खेलगांव सहित कांके (रांची) तथा पतरातू डैम (रामगढ़) में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स, पणजी (गोवा) की मदद से जरूरी ट्रेनिंग दी जायेगी। वाटर स्पोर्ट्स, लाइफ सेविंग टेक्निक के लिए रुचि रखने वाले जिले के जिला खेल और पर्यटन पदाधिकारी के पास संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट www.tourism-jharkhand-gov.in के जरिये ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने की आखिरी समय सीमा 23 फरवरी तक तय है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version