राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने संयुक्त गठबंधन दलों के नेता चंपाई सोरेन को शाम 5:30 बजे राजभवन में मिलने का समय दिया है. राज्यपाल ने केवल पांच लोगों को मुलाकात करने की इजाजत दी है. मिली जानकारी के मुताबिक विधायक दल के नेता चंपाई सोरेन के अलावा कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, आरजेडी विधायक सत्यानंद भोक्ता, माले विधायक विनोद सिंह, कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव मिलने जा सकते हैं. कहा जा रहा है कि इस
चंपाई सोरेन ने लिखा था पत्र
इससे पहले संयुक्त गठबंधन विधायक दल के नेता चंपाई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को राज्य में नई सरकार के गठन के संबंध में लेटर लिखा है. गुरुवार को लिखी गयी इस चिट्ठी के जरिये में उन्होंने बतौर नेता संयुक्त गठबंधन विधायक दल लिखा है कि उनके सरकार गठन के दावे को स्वीकार किया जाए. उन्हें सीएम मनोनीत कर नयी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने की कृपा करें. साथ ही उन्होंने अपने गठबंधन के सभी विधायकों संग राजभवन में मिलने के लिए समय भी मांगा है. राज्यपाल से विधायकों संग मिलने पर वे उन्हें आश्वस्त कर सकेंगे कि बहुमत उनके साथ है. वे राज्य में स्थिर सरकार देने में सक्षम हैं.