रांची। सरला बिरला पब्लिक स्कूल के कक्षा 10वीं के छात्र अभिनम ने कैटरपिलर विंग्स प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद की ओर से आयोजित ऑनलाइन डॉटएक्स चैंपियनशिप में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। उन्होंने तनाव के विभिन्न पहलुओं और उसके कारणों को उजागर करने वाला एक वीडियो बनाने के लिए सीनियर वर्ग में सराहना पुरस्कार और 5000 रुपये का नकद पुरस्कार प्राप्त किया।
विद्यालय के कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रमुख डॉ प्रदीप वर्मा ने छात्र को अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी। प्राचार्या परमजीत कौर ने छात्र की उत्कृष्ट उपलब्धि की सराहना की। साथ ही दूसरे बच्चों को भी ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।