गोड्डा। जिले की पौडैयाहाट थाना पुलिस ने मंगलवार को युवती की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में बिपीन कुमार पासवान और उमेश कुमार सिंह शामिल हैं। दोनों आरोपित गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र स्थित गढ़ी नीच टोला के रहने वाला हैं। आरोपितों के पास से दो मोबाइल बरामद हुआ है।

पुलिस के अनुसार मृतका के परिजन के फर्द बयान के आधार पर पोडैयाहाट थाना (कांड संख्या 24/2024) में अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गोड्डा एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। फोरेंसिक टीम, टेक्निकल टीम एवं श्वान दस्ते की मदद से मामले का त्वरित उद्भेदन करते हुए बिपीन कुमार पासवान एवं उमेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया।

सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों आरोपितों ने अपराध स्वीकार किया। दोनों ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि घटना के दिन शाम को ही वे दोनों योजना बनाकर मचखार हाट से ही मृतिका का पीछा करते हुए सोहरी नदी तक पहुंचे। वहां सुनसान जगह पाकर जबरन उसके साथ रेप करने का प्रयास किया। उसके विरोध करने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version