भागलपुर। भागलपुर एवं बांका जिला के वित्त रहित शिक्षा कर्मियों और डिग्री स्तर के सभी सदस्य एवं पदाधिकारियों ने शुक्रवार को नए कुलसचिव तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर को माल्यार्पण एवं बुके देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ वर्ष 2013 और 16 का जो अनुदान राशि 21 कॉलेज का लंबित है, उसको जल्द कॉलेज के खाते पर भेजने के लिए अनुरोध किया गया। कुलसचिव ने पूरा भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही अनुदान का फाइल मंगवा कर कॉलेज के खाते पर भेजने के लिए सर्वप्रथम ट्रेजरी भेजने का काम करूंगा। इस दौरान कुलसचिव ने संघ संगठन के सदस्यों के साथ बैठकर वित्त रहित शिक्षा नीति के बारे में समझने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि मैं जहां था वहां कुछ डिग्री कॉलेज के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि रहा करते थे। इसलिए मैं वित्त रहित के दर्द को भली भांति समझता हूं। इसलिए आप लोगों को कुछ कहना नहीं पड़ेगा। जब भी आप लोगों की समस्या होगी कॉलेज में हमसे बेधड़क मिलने का प्रयास करेंगे। मैं 24 घंटे आप लोगों से मिलने के लिए हाजिर रहूंगा।

मौके पर डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह अध्यक्ष वित्त रहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघ भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा, इतिहास विभाग के डॉक्टर अंजनी पाठक, ताड़र कॉलेज ताड़र के डॉ विमल चंद्र राय, डॉ जयशंकर ठाकुर, एसडीएम ए कॉलेज धोरैया के राजीव यादव आदि मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version