रांची। रांची में लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाता के बीच जागरुकता फैलाने को लेकर वोटर फेस्ट चुनाव का पर्व कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मतदाताओं को जागरूक एवं युवाओं में मतदान के प्रति उत्साहवर्द्धन के उद्देश्य से रांची स्थित आड्रे हाउस में एक और दो मार्च को सुबह दस बजे से वोटर फेस्ट चुनाव का पर्व कला महोत्सव का आयोजन होगा।

इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता जागरुकता एवं युवाओं में मतदान के प्रति उत्साहवर्द्धन के उद्देश्य से आड्रे हाउस रांची में 01 एवं 02 मार्च को सुबह दस बजे से वोटर फेस्ट चुनाव का पर्व कला महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न थीम पर चित्रकलाएं बनाए जाएंगे।

उन्होंने ने बताया कि फेस्ट के दौरान चित्रकला के विशेषज्ञों के द्वारा निर्वाचन, प्रकृति, संस्कृति आदि पर आधारित विभिन्न चित्रकलाएं तैयार की जाएंगी। साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बैंड और व्यावसायिक बैंड के द्वारा दोनों दिनों में युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के संबंध में मनोरंजक कार्यक्रम भी किए जाएंगे।

राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए ईवीएम प्रदर्शन केंद्र स्थापित किया जाएगा, ताकि कार्यक्रम में आने वाले सभी व्यक्तियों द्वारा वोटिंग का हैंड ऑन अनुभव प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए सहभागिता का प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह दिया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version