रांची। आदिवासी समाज की महिलाओं ने हेमंत सोरेन की रिहाई के लिए करमटोली चौक स्थित धुमकुड़िया भवन के समीप सरना स्थल पर पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की है। महिलाओं ने मन्नत मांगी है कि जल्द से जल्द हेमंत सोरेन की रिहाई हो जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया है। झूठे और बेबुनियाद केस में फंसाकर हेमंत सोरेन को जेल भेजा है।

इस दौरान आदिवासी समाज की महिलाएं पारंपरिक वस्र पहनकर धुमकुड़िया भवन के समीप सरना स्थल पहुंचीं और आराधना कीं। महिलाओं ने हेमंत सोरेन के सकुशल बरी होने एवं घर वापसी के लिए  मन्नत मांगी है।

उधर दूसरी तरफ झामुमो का विरोध प्रदर्शन जारी है। झामुमो कार्यकर्ता मोरहाबादी बापू वाटिका के पास भूख हड़ताल कर रहे हैं। मालूम हो कि 31 जनवरी को ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद से उनसे लगातार 13 दिन तक रिमांड में पूछताछ हो रही है। आज रिमांड अवधि का आखिरी दिन है। कोर्ट में पेशी के बाद उनको जेल भेज दिया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version