खूंटी। तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया गुरुवार को बारकुली पंचायत के कजुरदाग गांव में आयोजित ग्रामसभा में शामिल हुए और ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए। ग्रामीणों ने विधायक को बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित अन्य समस्याओं की जानकारी दी और समस्याओं के निराकरण का आग्रह किया।
सुदीप गुड़िया ने कहा कि आप लोगों के स्नेह और सहयोग से मैं विधायक बना हूं। आपने जिस विश्वास से मुझे वोट दिया था, मेरा प्रयास होगा कि आपके भरोसे पर खरा उतरूं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरी जिम्मेवारी है। विधायक ने कहा कि मैं आपका बेटा आपका भाई बनकर आपकी सेवा करूंगा।
मौके पर अमृत हेमरोम, अरमान तोपनो, प्रदीप हेमरोम, रंजीत भेगरा, बिलकन हेमरोम, नमजन हेमरोम, रोशनी हेमरोम, मरियम हेमरोम, लुसिया कोनगाडी, कैलाश पाहन सहित अन्य उपस्थित थे।