रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 5,514 लाभार्थियों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है। इस योजना के तहत कक्षा आठ से 10 तक की छात्राओं को 2,500 रुपये प्रति वर्ष और कक्षा 11-12 के लिए 5,000 रुपये प्रति वर्ष दिये जाने थे, ताकि वे अपनी शिक्षा जारी रख सकें। फंड की कमी के कारण अभी तक कई किशोरियों को उनकी राशि नहीं मिल पायी है। बजट का सही तरीके से आवंटित नहीं किये जाने और प्रशासन की लापरवाही के कारण योजना पूरी तरह सफल नहीं हो पायी है। मरांडी ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि राशि भुगतान में देरी से गरीब और जरूरतमंद छात्राओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है। हेमंत सरकार की योजनाएं केवल कागजों तक सीमित रह गयी हैं, लाभार्थियों तक समय पर लाभ नहीं पहुंचने के कारण इसका उद्देश्य ही विफल हो गया है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version