रांची। बजट सत्र को लेकर स्पीकर द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से भाजपा ने खुद को अलग रखा। वहीं बैठक में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, विधायक प्रदीप यादव, लोजपा विधायक जनार्दन पासवान, राजद विधायक सुरेश पासवान और जदयू विधायक सरयू राय शामिल हुए। बैठक के बाद स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि विपक्ष से सहयोग की अपेक्षा है।

स्पीकर ने कहा कि सदन बेहतर तरीके से चलाने के लिए नेता प्रतिपक्ष जरूरी है। नेता प्रतिपक्ष के नहीं होने से आसान को कष्ट होता है। सदन के संचालन में तकलीफ होती है। नेता प्रतिपक्ष की आवश्यकता शत प्रतिशत है। हमने आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि गाड़ी के दो पहिया में से एक नहीं रहेगा, तो तकलीफ होगी ही। कहा कि भाजपा को बैठक के लिए पत्र भेजा गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version