पूर्वी चंपारण। जिले के चकिया अनुमंडल क्षेत्र के वृंदावन स्थित एक चंवर में शनिवार को एक साथ तीन महिलाओं का शव पानी में उपलाते हुए बरामद हुए हैं। तीनों शव सड़े-गले अवस्था में हैं,जिससे उसकी पहचान करने में काफी मुश्किल हो रही है।ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि इन शवों को कहीं दफनाया गया था, जो अब पानी में उपलाकर बाहर आ गए हैं। इस घटना की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला हुआ है।तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस की एक टीम तो पहुंची,लेकिन चकिया और कल्याणपुर थाना की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही, जिसके कारण शवों को पानी से बाहर नहीं निकाला जा सका। इस सीमा विवाद में दोनों थाना की पुलिस देर तक उलझी रही।जिस कारण तीनो शव अभी भी पानी से निकाला नही जा सका है।

इस वाकया को लेकर चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र की है और इस मामले की जांच कल्याणपुर पुलिस द्वारा की जा रही है।शवों को निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा और जल्दी ही मामले का खुलासा भी कर लिया जाएगा।हालांकि घटना बेहद रहस्यमयी और भयावह प्रतीत होती है।शवों की स्थिति को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ये किसी समय मिट्टी में दफनाए गए थे, जो अब पानी में उपलाने के बाद बाहर आ गए हैं। पुलिस शवो की स्थिति का विश्लेषण कर मामले की गहनता से जांच में जुटी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version