जामताड़ा। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी गुरुवार को जामताड़ा के सदर अस्पताल स्थित एक डायग्नोस्टिक उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसी दौरान उनका कुर्ता फट गया। इस पर इरफान अंसारी ने पत्रकारों को अपना कुर्ता दिखाते हुए कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का यह हाल है। हम सिंपल जिंदगी में रहते हैं और मेरी पहली प्राथमिकता जनता की सेवा है।

बता दें कि इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने हंसते हुए कहा कि देख लीजिए कैसे हम चलते हैं और गरीब की सेवा करते हैं। हालांकि, पहले तो इरफान अंसारी मीडिया को अपना फटा हुआ कुर्ता दिखा रहे थे। लेकिन फिर बाद में उनके सलाहकार ने उनसे ऐसा करने से मना किया। इसके बाद मंत्री अपना फटा कुर्ता छुपाते दिखे। बहरहाल, कुर्ता छुपाते हुए भी इरफान अंसारी मुस्कुरा ही रहे थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version