रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक 18 फरवरी को होगी। झारखंड मंत्रालय में आयोजित इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा सकते हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री शामिल होंगे। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी और निर्णय लिये जायेंगे। यह बैठक राज्य के विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित होगी।