रांची। इडी के अधिकारियों को मैनेज करने के कथित आरोपों की जांच के लिए दाखिल याचिका पर अब हाइकोर्ट 6 मार्च को सुनवाई करेगा। मंगलवार को इस मामले की सुनवाई स्थगित कर दी गयी है। कोर्ट ने इडी के अधिकारियों के विरुद्ध पीड़क कार्रवाई पर रोक के आदेश को अगली सुनवाई तक विस्तार दिया है।
हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। दरअसल रांची के पंडरा ओपी में पिछले वर्ष कांड संख्या 507/2024 और 508/2024 दर्ज की गयी थी। पहली प्राथमिकी में अधिवक्ता सुजीत कुमार ने रंगदारी की मांग कर अपहरण करने संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसमें उन्होंने संजीव कुमार पांडेय, रवि कुमार, प्रशांत, दीवाकर व अन्य पर आरोप लगाया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version