किशनगंज। सदर पुलिस ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मो. सैफुल इस्लाम के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति खगड़ा कालू चौक के आसपास मंडरा रहा है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। जांच के दौरान जब उससे दस्तावेज मांगे गए, तो वह भारत में अपने प्रवास की वैधता साबित करने के लिए कोई कागजात पेश नहीं कर सका। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी संदेह जताया गया है कि आरोपी पशु तस्करी के अवैध कारोबार में भी शामिल हो सकता है। आरोपी कब और किस तरह भारत में प्रवेश किया और यहां किन गतिविधियों में संलिप्त था, इन सब की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा तो नहीं है। जिस जगह से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है वह इलाका बीएसएफ हेड क्वार्टर के पास है। ऐसे में उसकी गतिविधियों को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह कैसे किशनगंज पहुंचा। किशनगंज में भारत और बांग्लादेश की सीमा काफी पास है। पुलिस आरोपी से पूछताछ जारी रखते हुए मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version