धान खरीद में देरी पर बाबूलाल मरांडी ने जतायी चिंता
-किसानों का धान खरीदकर अतिशीघ्र उनका भुगतान करे सरकार
-सरकार पर लगाया कुप्रबंधन का आरोप
रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य में धीमी धान खरीद प्रक्रिया पर गंभीर चिंता जतायी है। शनिवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में मरांडी ने कहा कि सरकार ने 60 लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन अब तक केवल 28.39 फीसदी की ही खरीद हो पायी है। उन्होंने आरोप लगाया कि क्रय केंद्रों पर लापरवाही और कुप्रबंधन के कारण किसान निजी व्यापारियों और बिचौलियों को कम दामों पर धान बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और खराब हो रही है।
मरांडी ने कहा है कि अधिकांश जिलों में खरीद प्रक्रिया बेहद धीमी है, जिसके कारण किसान अपनी उपज मजबूरी में निजी व्यापारियों और बिचौलियों को कम दामों पर बेचने के लिए विवश हो रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और बदतर होती जा रही है। हेमंत सरकार की योजनाएं केवल कागजों तक सीमित हैं। किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से बनायी गयी योजनाएं जमीनी स्तर पर पूरी तरह असफल साबित हो रही हैं। सरकार अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप किसानों का धान खरीदकर अतिशीघ्र उनका भुगतान सुनिश्चित करे।