वाराणसी। अयाेध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। उत्साहित कार्यकर्ता पूरे 27 साल बाद सत्ता में वापसी को देख जश्न मनाने में जुट गए हैं। नई सड़क कोदई चौकी पर जुटे भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली चुनाव में पार्टी की जीत पर ढोल नगाड़े की धुन पर जमकर नृत्य किया। अबीर गुलाल उड़ाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई।

कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाल कर प्रतीक रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कटआउट को जीत की बधाई दी। जुलूस कोदईचौकी से शुरू होकर गोदौलिया चौराहे तक गया। इस दौरान कार्यकर्ता मोदी-योगी जिंदाबाद और भाजपा जिंदाबाद का नारा भी लगाते रहे। जुलूस में शामिल मोर्चा के काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा कि यह जीत विचारधारा की है। दिल्ली की जनता ने भाजपा की विचारधारा को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की नीति और रीति को पसंद किया है। जनता दिल्ली में भाजपा की सरकार चाहती थी। जनता ने दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाने का रास्ता साफ कर दिया है। जश्न मनाने में काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा, डॉ. सोहनलाल आर्य, पार्षद विजय द्विवेदी, ओम प्रकाश यादव, धीरेन्द्र शर्मा, प्रदीप जायसवाल आदि शामिल रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version