रांची। पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कहा है कि यह सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में केंद्र की मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है। यह बजट गरीबों, मजदूरों, किसानों, महिलाओं, छात्रों और आम लोगों के जीवन-स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास करेगा। इसमें किसानों और छोटे कारोबारियों की आय बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। इनकम टैक्स पर मिली राहत मिडिल क्लास के लिए एक तोहफा है। कैंसर समेत अन्य जीवनरक्षक दवाइयों तथा मेडिकल उपकरणों की कीमतों में कमी का फैसला सराहनीय है। पीएम रिसर्च फेलोशिप तथा आइआइटी एवं नीट में बढ़ रही सीटों से देश में कुशल इंजीनियरों/डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी। पीएम के नेतृत्व में विकसित भारत की राह पर अग्रसर इस बजट के लिए वित्त मंत्री बधाई की पात्र हैं।
इनकम टैक्स पर मिली राहत मध्यमवर्गीय परिवार के लिए तोहफा : चंपाई सोरेन
Related Posts
Add A Comment