बोकारो। बोकारो के चास में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें हाइकोर्ट के पूर्व जज का पीए बताकर एक व्यक्ति ने नौकरी दिलाने के नाम पर 26 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी की पहचान अमित शंकर के रूप में हुई है, जो खुद को झारखंड हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश चंद्रशेखर का पीए बता रहा था।
जानकारी के अनुसार, संजीत कुमार नामक व्यक्ति ने आरोपी से चास चेकपोस्ट के पास बांबे डाइंग की दुकान में पहली बार मुलाकात की थी। अमित ने संजीत से कहा कि उसकी उच्च अधिकारियों तक पहुंच है और वह किसी को भी हाइकोर्ट में जज कोटे से नौकरी दिला सकता है। इसके बाद, अमित की बातों में आकर संजीत ने अपनी बहन प्रियंका कुमारी, भतीजा नितेश कुमार और दोस्त रवि कुमार के दस्तावेज, फोटो और रुपये उसे सौंप दिए।
अमित ने संजीत को यह विश्वास दिलाने के लिए झारखंड हाइकोर्ट का फर्जी आईडी कार्ड भी दिखाया और कहा कि चंद्रशेखर सर का ट्रांसफर राजस्थान में हो गया है। फिर उसने दावा किया कि वह हाइकोर्ट के वर्तमान जज राजेश कुमार का पीए बन गया है और अब भी वह सभी को नौकरी दिला सकता है। इसके बाद, अमित ने कुल 26 लाख रुपये लेकर संजीत से वादा किया कि नौकरी दिलवाने में मदद करेगा।
इसके बाद, अमित का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ हो गया और जब संजीत ने उसके घर का पता किया, तो वह वहां से फरार पाया गया। चास के गुजरात कॉलोनी स्थित किराए के घर में अमित का सामान और घर खाली था। इसके बाद संजीत ने चास थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।