रायपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दाैरे पर पहुंच रहे हैं । वो दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट दोपहर 12.25 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से प्रज्ञागिरी डोगरगढ़ हैलीपैड पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से श्री चंद्रगिरी तीर्थ के लिए रवाना होंगे। अपने दौरे के दौरान वो मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने भी जाएंगे।मिनट टू मिनट कार्यक्रम के मुताबिक शाह श्री चंद्रगिरी तीर्थ में दोपहर 1ः10 बजे पहुंचेंगे। वो तीर्थ में आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के ‘प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव व श्री 1008 सिद्धचक्र विधान विश्व शांति महायज्ञ में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2ः10 से 2ः40 बजे तक विद्यायतन समाधि स्मारक चन्द्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ में आयोजित विनयांजलि समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद केंद्रीयमंत्री शाह सड़क मार्ग से दोपहर 2ः50 बजे छोटी बमलेश्वरी माता मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वे प्रज्ञागिरी डोगरगढ़ से अपराह्न 3ः45 बजे माना रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से केंद्रीय गृहमंत्री शाह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version