भारत पहली बार बिजली निर्यात करने वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो गया। ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार जैसे पडोसी देशों को तक ट्रांसमिशन लाइन द्वारा बिजली की बिक्री बढ़ी है।
अप्रैल-फरवरी में भारत ने करीब 5,798 मिलियन यूनिट बिजली का निर्यात किया जो की भूटान से लिए जाने वाली बिजली से चार फीसदी अधिक है। 80 के दशक से भूटान भारत को लगातार पनबिजली के जरिये बिजली की सप्लाई कर रहा है। सरकार के मुताबिक भारत बिजली की बिक्री को और बढ़ाने के लिए बांग्लादेश और म्यांमार के बीच नई ट्रांसमिशन लाइन को बिछाने पर विचार कर रहा है।
देश में बिजली की कटौती जैसी समस्या को दूर करने के लिए बीते कई वर्षो से लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है।
स्थानीय स्तर पर कोयले की सप्लाई में लगातार आई बढ़ोतरी से बिजली कंपनियां बिजली की अधिक सप्लाई में कामयाब रही हैं। वहीं कुछ जानकारों के मुताबिक बिजली की स्थानीय मांग में आई कमी की वजह से भारत बिजली के निर्यात को बढ़ाने में कामयाब रहा है।