मुंबई : बीएमसी चुनाव में शिवसेना को कड़ी टक्कर देने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर आज बड़ी घोषणा की है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा, मुंबई में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव भाजपा नहीं लड़ेगी.
उन्होंने कहा, लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि भाजपा विपक्ष में भी नहीं बैठेगी. फडणवीस ने कहा, हम विपक्ष में नहीं होंगे, हम सत्तारूढ़ पार्टी का समर्थन करेंगे, लेकिन पारदर्शिता पर समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने साफ कर दिया कि भाजपा मुंबई मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव में शिवसेना का साथ देगी.
फडणवीस ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, भाजपा पार्षद बीएमसी में पारदर्शिता के पहरेदार के रुप में कार्य करेंगे. साथ उन्होंने शिवसेना के अलग चुनाव लड़ने की बात पर बोले, मेरी सरकार को कोई खतरा नहीं, यह स्थिर है.
इधर फडणवीस की इस बड़ी घोषणा के बाद शिवसेना उम्मीदवार का मुंबई में मेयर और डिप्टी मेयर बनान तय हो गया है. शिवसेना ने दोनों पदों के लिए अपने उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी है. शिवसेना ने मेयर पद के लिए विश्वनाथ महादेश्वर को और हरेश्वर वर्लीकर को डिप्टी मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है.