एयर इंडिया कर्मचारी को चप्पल से पीटने के मामले में छह घरेलू विमानन कंपनियों का प्रतिबंध झेल रहे शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने मंगलवार को एक बार फिर एयर इंडिया का टिकट बुक कराया। हालांकि सरकारी विमानन कंपनी ने इस बार भी उनका टिकट रद्द कर दिया।
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद गायकवाड़ ने एक कॉल सेंटर के जरिए बुधवार सुबह मुंबई से दिल्ली की उड़ान भरने वाले विमान का टिकट बुक कराया था, लेकिन 23 मार्च को हुई घटना के मद्देनजर कंपनी ने उन्हें सफर की अनुमति न देने का फैसला किया। प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें सख्त आदेश मिले हैं कि माननीय सांसद महोदय (रविंद्र गायकवाड़) को कंपनी के किसी भी विमान में सफर न करने दिया जाए।
वह हमारे विमान का ओपन टिकट हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन उन्हें यात्रा की इजाजत नहीं मिलेगी।’
दरअसल, बिजनेस क्लास का टिकट होने के बावजूद इकोनॉमी क्लास में बैठाए जाने से नाराज गायकवाड़ ने एयर इंडिया के 60 वर्षीय टूर मैनेजर सुकुमार रमन को 25 बार चप्पल से मारा था। उन्होंने रमन को विमान से नीचे गिराने की कोशिश करते हुए उनके कपड़े भी फाड़ दिए थे। एयर इंडिया के अलावा इंडिगो, स्पाइसजेट, जेट एयरवेज, गोएयर और विस्तारा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गायकवाड़ के भविष्य में अपने किसी भी विमान में यात्रा करने पर पाबंदी लगा दी थी। एयर इंडिया और इंडिगो ने तो उनका वापसी का टिकट भी रद्द कर दिया था। इसके बाद शिवसेना सांसद को मुंबई लौटने के लिए ट्रेन का टिकट बुक कराना पड़ा था। हालांकि वह मथुरा में उतरकर सड़क मार्ग से मुंबई रवाना हुए।
निजी विमानन कंपनियां हाई अलर्ट पर
-शिवसेना सांसद रविंद्र गाकवाड़ को बुधवार मुंबई से दिल्ली आना है। इसके मद्देनजर सभी निजी विमानन कंपनियां ‘हाई अलर्ट’ पर हैं। एक कंपनी के अधिकारी ने कहा, ‘सौभाग्यवश उनका नाम बहुत आम नहीं है। हम रविंद्र गायकवाड़ के नाम से टिकट बुक कराने वाले किसी भी व्यक्ति की पड़ताल करेंगे, खासतौर पर उन मार्गों पर, जिन पर उनके यात्रा करने की संभावना ज्यादा है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि माननीय सांसद महोदय हमारे किसी भी विमान से सफर न कर पाएं।’
विशेषाधिकार हनन का नोटिस विचाराधीन
-गायकवाड़ के छह कंपनियों के विमान में सफर करने पर लगे प्रतिबंध के मामले में शिवसेना सांसद आनंदराव अडसुल की ओर से लोकसभा में दिया गया विशेषाधिकार हनन का नोटिस अभी विचाराधीन है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अडसुल ने शून्यकाल शुरू होते ही यह मुद्दा उठाया। वह इस पर कुछ बोलना भी चाह रहे थे, पर महाजन ने उन्हें यह कहते हुए रोक दिया कि विशेषाधिकार हनन का नोटिस मिल गया है। इस पर विचार किया जा रहा है।