खूंटी: खूंटी पुलिस ने भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली सोमा मुंडा उर्फ सामू मुंडा को गुरुवार को खूंटी-तमाड़ पथ से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लेवी के 48 हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं। सरकार ने सोमा पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषण कर रखी है।
जवानों ने सामू मुंडा को खदेड़ कर पकड़ा
अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन मे एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली सामू मुंडा को खूंटी-तमाड़ पर घूमते देखा गया है। वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आलोक में खूंटी के थाना प्रभारी अहमद अली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और उसे तिरला मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को देख उसने भागने का प्रयास किया, पर जवानों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया।
एसपी ने कहा कि सोमा ने पुलिस को बताया कि वह संगठन के नाम पर व्यवसायियों और ठेकेदारों से लेवी वसूलता था। उसने बताया कि रकम का उपयोग संगठन के लिए किया जा है। एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि मूल रूप से मुरहू थाना के जिलिंगकेल गांव के रहने वाले सोमा मुंडा के खिलाफ अपहरण, लेवी वसूलने, लूट, अपहरण कर हत्या करने जैसे दो मामले खूंटी थाने में और एक मामला मुरहू थाने में दर्ज है।
एसपी ने बताया कि 1 जुलाई 2015 को उसने अपने गिरोह के लोगों के साथ मिल कर वीरडीह गांव के पास दो मोटरसाइकिलों को लूट लिया था। 19 अक्तूबर 2015 को और 28 मई 2015 को मुरहू थाने में हत्या, अपहरण से संबंधित मामला दर्ज है। प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी अभियान अनुराग राज और एसडीपीओ रणवीर सिंह भी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version