वाशिंगटन: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कई महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर सार्वजनिक किए हैं. लोग बिना कोई रॉयल्टी और फीस चुकाए इनका इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें अत्याधुनिक ड्रोन से लेकर बिना आवाज वाले विमान बनाने तक के कोड शामिल हैं.

नासा के 2017-18 के सॉफ्टवेयर कैटलॉग में डाटा प्रोसेसिंग, स्टोरेज, बिजनेस सिस्टम, ऑपरेशन, प्रॉपल्शन और एयरोनॉटिक्स से जुड़े नासा के सभी केंद्रों के सॉफ्टवेयर रखे गए हैं. इनमें कई ऐसे सॉफ्टवेयर हैं, जिनका इस्तेमाल नासा अंतरिक्ष को समझने और ब्रह्माांड के बारे में अतिरिक्त जानकारियां जुटाने के लिए करता है.

वाशिंगटन स्थित नासा स्पेस टेक्नोलॉजी मिशन निदेशालय के स्टीव जर्कजिक ने कहा, “सॉफ्टवेयर कैटलॉग एक तरीका है बड़े एयरोस्पेस पेशेवरों द्वारा इस्तेमाल हो रही तकनीक तक छोटे उद्यमियों, संस्थानों और उद्योगों की पहुंच सुनिश्चित करने का.

इन सॉफ्टवेयर कोड तक लोगों की पहुंच होने से अमेरिका में रोजगार सृजन और राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी. इन तकनीक की मदद से कई लोगों का जीवन भी बचाया जा सकेगा.” नासा ने 2014 में सॉफ्टवेयर कोड सार्वजनिक करने की शुरुआत की थी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version