ISIS के प्रमुख अबू बक़्र अल-बग़दादी ने इराक़ में अपनी हार स्वीकार कर ली है और अपने आतंकियों से भागने या फिर आत्मघाती हमले में ख़ुद को ख़त्म करने का आदेश दिया है।

डेली मेल के मुताबिक बताया जाता है कि कुख्यात बग़दादी ने ‘अलविदा तक़रीर’ के नाम से एक बयान जारी किया है जो इराक़ में उसके कब्ज़े वाले इलाक़ों में ISIS के लोगों में बांटा गया है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार बग़दादी ने अपने समर्थकों से बागकर छुपने को और ‘ग़ैर अरब लड़ाकुओं’ से या तो घर लौटने या फिर ‘जन्नत में 72 हूरों’ के लिए ख़ुद को उड़ाने को कहा है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन के रक्षा मंत्री माइकल फ़ैलोन ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि 2017 के अंत तक इराक़ के प्रमुख शहरों से ISIS को खदेड़ दिया जाएगा।

इराकी टीवी अल अरेबिया ने भी दावा किया है कि बग़दादी ने हार मान ली है।

ये भी पढ़ें: क्या अल-बग़दादी वाक़ई मारा गया…? जाने दरिंदे से जुड़ी 7 बातें

बग़दादी के ठौरठिकाने को लेकर हमेशा रहस्य बना रहा है। ऐसी भी ख़बरे आईं हैं कि वह या तो बुरी तरह गायल हो गया है या फिर मारा गया है। पिचले महीने ख़बर थी कि बग़दादी उत्तर इराक़ में हवाई हमले में बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। बताया जाता है कि वह अल-बआ’ज में बमबारी में घायल हुआ है। इस तरह के दावे पहले भी किये जाते रहे हैं लेकिन आधिकारिक रुप से इसकी कभी पुष्टि नही हुई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version