देवघर: आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रवि शंकर ने देवघर जिले पालोजोरी में कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री राज्य को नाशामुक्त घोषित करें. उन्होंने सरकार से यहाँ के कृषि मंत्री से जल्द घोषणा कराने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य बिहार में नाशबंदी है. सरकार ने नशामुक्त बिहार का निर्णय ले लिया है. लागू भी कर दिया है. झारखंड में भी इसे लागू करना चाहिए.
उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से कहा कि आप लोग अपने घर में नशामुक्त करने के लिए आगे आएं. नशे से दूर रहें. तभी विकास होगा. उन्होंने कहा कि आज आप सभी संकल्प लेकर जाइये कि नशा छोड़ेंगे और सत्संग के नशे में झूमेंगे.

किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी रासायन मुक्त खेती करें.

आर्गेनिक खेती की ओर अग्रसर होइए. इससे पैदावार भी अधिक होगी. कम खर्च पर अधिक उत्पादन होगा. इस अवसर पर कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version