पलामू: मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में बीती रात भाकपा माओवादी और टीपीसी के नक्सलियों के बीच एनकाउंटर में तीन नक्सली मारे गये हैं। इनमें से एक 25 लाख का इनामी नक्सली जोनल कमांडर अजय यादव भी शामिल है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मौके से तीन जख्मी नक्सली को अरेस्ट भी किया गया है। पुलिस ने घटना स्थल से एक एके-47 समेत छह बड़े हथियार बरामद किये हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में गोलीबारी हुई है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियान के दौरान सभी माओवादियों के शव और हथियार को बरामद किया है। डीआइजी विपुल शुक्ला ने बताया कि पुलिस पूरे इलाके में अभियान चला रही है। अजय यादव पर 10 लाख का इनाम था । अजय यादव पलामू में एक दर्जन से भी बड़ी नक्सली घटनाओं का आरोपी था।
पुलिस ने घटनास्थल से अजय यादव, सुरेंद्र यादव और धीरेंद्र यादव का शव बरामद किया है। अजय उराव को जिंदा पकड़ा है। मौके पर पलामू रेंज के डीआइजी विपुल शुक्ला और एसपी इंद्रजीत महथा समेत अन्य पुलिस आॅफिसर्स मौजूद हैं।
Previous Articleजस्टिस पीके मोहंती हाइकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश बने
Next Article बिहार और यूपी से जुड़े हैं नीरज हत्याकांड के तार