आजाद सिपाही संवाददाता
गढ़वा। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद उपायुक्त हर्ष मंगला ने प्रेस वार्ता कर चुनाव की तैयारियों और आचार संहिता को लेकर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने की भी बात कही। मौके पर बोलते हुए उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दल के जिलाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आचार संहिता लागू होने से लेकर 24 घंटे के अंदर सभी राजनीतिक दल सार्वजनिक स्थलों पर पूर्व से लगाये गये पोस्टर, बैनर आदि को हटा लें। अन्यथा उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। इसका उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। पत्रकारों को जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि गढ़वा विधान सभा क्षेत्र 80 एवं भवनाथपुर विधानसभा 81 के सभी मतदान केंद्र के लिए सामग्री, वाहन, ईवीएम, मतदान कर्मियों की व्यवस्था आदि गढ़वा जिला प्रशासन द्वारा दी जायेगी। जबकि विधानसभा क्षेत्र 76 व 77 की सारी व्यवस्था पलामू जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। मगर इन विधान सभा क्षेत्र के लिए सेक्टर दंडाधिकारी व सुरक्षा की व्यवस्था गढ़वा से दी जायेगी। उन्होंने कहा कि लोग सी विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायत कर सकते हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी। एसपी शिवानी तिवारी ने बताया कि जिले के सभी बॉर्डर पर चेकनाका लगाया जायेगा। जहां आर्म्स, कैश एवं चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री की जांच की जायेगी। पत्रकार वार्ता में डीडीसी एनपी लकड़ा, एसी पीके गागराई, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार, श्रीवंशीधर नगर एसडीओ कमलेश्वर नारायण, रंका एसडीओ संजय पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, जेएमएम जिलाध्यक्ष तनवीर आलम खां, मनोज ठाकुर राजद जिलाध्यक्ष शरीफ अंसारी, जेवीएम जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविद तूफानी, भाकपा माले के किशोर कुमार, बसपा के जितेंद्र कुमार, आजसू नेता गुप्तेश्वर ठाकुर, सीपीएम नेता राजकुमर मेहता आदि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version