अजय झा
देवघर। महाशिवरात्रि को लेकर देवघर सज धज कर तैयार हैं। सोमवार को बाबा की बारात निकलेगी। महाशिवरात्रि महोत्सव समिति की ओर से भरपूर तैयारी की गयी है। इस बार बारात का आकर्षण तिकड़ी दैत्य होगा। साथ ही पुलवामा में सेना पर हुए आतंकी हमले की झांकी को बारात में शामिल की जायेगी। इसके अलावा कई झांकियां देश भक्ति को समर्पित होंगी। जिला प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयारी की गयी है। अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। बारात के रूट लाइन में होने वाली अप्रत्याशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महाशिवरात्रि महोत्सव समिति और जिला प्रशासन के संयुक्त सहयोग से सैकड़ों भोलेटियर भी तैयार किये गये हैं। शाम के 7:00 बजे केके स्टेडियम से बारात निकलेगी, जो टावर चौक होते हुए मंदिर जायेगी। मध्य रात्रि में बाबा भोलेनाथ वह मैया पार्वती का विवाह देवघर के प्रख्यात पुरोहितों द्वारा कराया जायेगा। बरात में शामिल होने के लिए वह बारात को देखने के लिए दो दिन पहले से ही लोग जमा होने लगे हैं। हजारों की संख्या में लोग देवघर पहुंच चुके हैं। देवघर शहर और आसपास के कोई भी होटल धर्मशाला खाली नहीं है। बता दें बारात देखने के लिए बिहार पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली के हजारों लोग देवघर पहुंच गये हैं।
सादे लिबास में रहेंगे पुलिस
महाशिवरात्रि के मौके पर निकलने वाली बारात को देखने के लिए रूट लाइन के दोनों तरफ लाखों की भीड़ जमेगी। इस भीड़ में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिस बल हिस्सा रहेंगे।
शिवालय सज-धज कर तैयार
आजाद सिपाही संवाददाता
बरहरवा। शिव शंकर महादेव का विवाह 4 मार्च को सोमवार के दिन संपन्न होने जा रहा है। इसे लेकर साहिबगंज इलाके के सभी शिवालयों में सारी तैयारी पूरी हो गयी है। शिवालयों में 2 मार्च शनिवार से ही भजन कीर्तन का आयोजन प्रारंभ हो गया है। इसे लेकर साहिबगंज जिला के रेलवे शिव मंदिर, मोती झरना शिव, गद्दी धाम, बाबा गाजेश्वर नाथ महादेव बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के मेन रोड स्थित चिरंजीवी वोहरा शिव मंदिर, बरहरवा रेलवे जीआरपी महाकालेश्वर शिव मंदिर, स्टेशन चौक स्थित अशोक पांडे शिव मंदिर, मुरली भगत शिव मंदिर, हाट पर स्थित शिव मंदिर, पिपरा नाथ महादेव शिवमंदिर, बरहरवा थाना महाराजपुर स्थित शिव मंदिर प्रोफेसर कॉलोनी स्थित शिव शक्ति पिट शिव मंदिर के अलावे जिले भर के विभिन्न शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सोमवार को शिवरात्रि होने के कारण शिवालयों में काफी संख्या में भक्तों जल अर्पण करेगें। जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था तैनात किया गया है। बोहरा परिवार शिव मंदिर के पुजारी केशव जोशी ने बताया कि महाशिवरात्रि कई वर्षों बाद ऐसा सहयोग लेकर आया है। शिवरात्रि सोमवार को है। सोमवार को भगवान शिव का दिन माना जाता है। इस वजह से सोमवार को महादेव की पूजा करना काफी महत्व है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान शिव तो मात्र बेलपत्र चढ़ाने से ही खुश होकर अपने भक्तों की सारी मुरादें पूरी कर देते हैं। भगवान शिव को अर्पित कर आप उन्हें पसंद कर सकते हैं और महादेव का पूजा कर मनचाहा वरदान पा सकते हैं पूजा करने के समय चंदन का लैप बाबा भोलेनाथ को लगाने से बाबा प्रसन्न होते हैं भोलेनाथ को चंदन बेहद प्रिय है।
इसीलिए भोले शंकर को चंदन का तिलक करना चाहिए इसके अलावा हल्दी भगवान शिव की पूजा में हल्दी एक विशेष महत्व रखती पूजा के दरमियान हल्दी अर्पित करने से भगवान श्री जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं तो वहीं धतूरा और बेलपत्र भगवान शिव को काफी पसंद होता है शिवरात्रि पर इन्हें चढ़ाने से भगवान अपने भक्तों की हर मुरादें पूरी करती हैं साथ ही भोले शंकर को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर इत्र चढ़ाया जाता है भोले शंकर को काफी पसंद है इसीलिए शिवरात्रि के दिन इन सभी चीजों से बाबा भोलेनाथ की पूजा करने से भक्तों की सारी मनोकामना व मुरादें पूर्ण होती है इधर बोहरा शिव मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया है काफी संख्या में लोग भंडारा का आनंद ले रहे हैं वहीं सोमवार को महाशिवरात्रि को लेकर शिव बारात जिलेभर के विभिन्न शिवालयों से निकाली जाएगी इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है शिव बारात में बाबा भोलेनाथ के साथ भूत बेताल नर पिचास के अलावे संपूर्ण ब्रहमांड के देवी देवता शिव बारात में देवलोक से धरती पर धरती पर उतरेंगे ’