आजाद सिपाही संवाददाता
गुमला। गुरुकुल कोचिंग के द्वारा गुरुवार को करियर काउंसिलिंग समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इंजीनियरिंग, रक्षा क्षेत्र, बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, जेपीएससी, जेएसएससी इत्यादि परीक्षाओं से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को योग्य एवं अनुभवी विशेषज्ञों के द्वारा दी गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेपीएससी के काउंसलर जयंत पांडेय, जेएसएससी के काउंसलर रूद्र प्रताप गुप्ता, रक्षा क्षेत्र के काउंसलर सूबेदार मेजर धर्मवीर सिंह, वकालत के क्षेत्र से आशुतोष श्रीवास्तव, इंजीनियरिंग के क्षेत्र से सौरभ कुमार और बैंकिंग एसएससी के क्षेत्र से अंकित भगत ने विद्यार्थियों को अहम जानकारियां दीं। इस कार्यक्रम के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में छात्र लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि गुरुकुल समय-समय पर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर एक जिम्मेदार संस्थान के रूप में जिले में कार्य कर रहा है जिससे यहां के छात्र लाभान्वित हो रहे हैं।
गुरुकुल में वैसे विद्यार्थियों को शिक्षा देने का कार्य किया जाता है जो संसाधन के अभाव में किसी बड़े शहरों में जाकर शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते। ऐसी स्थिति में यह गुरुकुल संस्थान विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। संस्थान के निदेशक रविंद्र सिन्हा का कार्य काफी सराहनीय है इन्होंने जो बीड़ा विद्यार्थियों के हित में उठाया है वह अत्यंत ही सराहनीय है।
ऐसे करियर काउंसिलिंग के माध्यम से निश्चित रूप से विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलता है और छात्र दिशाहीन प्रयास करने से बच जाते हैं। योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा दिया गया यह करियर काउंसिलिंग का कार्यक्रम विद्यार्थियों के हित के लिए आगे भी आयोजन किया जाना चाहिए। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक और अन्य शिक्षकों ने बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर किया। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप जला कर किया। धन्यवाद ज्ञापन रविंद्र सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिशिर कुजूर, भूपन साहू, रुद्रप्रताप गुप्ता, जयंत पांडेय, आशुतोष श्रीवास्तव, प्रो राकेश वर्मा, संजय सिंह सहित सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version