रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की ओर से राजभाषा माह 2025 के समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को दरभंगा हाउस स्थित सीसीएल मुख्यालय के गंगोत्री में किया गया। समारोह में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और इसके प्रति समर्पण की भावना का प्रदर्शन देखने को मिला। समारोह के मुख्य अतिथि निलेंदु कुमार सिंह, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, सीसीएल, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार और पूर्व विभागाध्यक्ष (हिंदी विभाग), रांची विश्वविद्यालय डॉ नागेश सिंह मौजूद थे।
इस अवसर पर डॉ नागेश्वर सिंह को सीसीएल राजभाषा सम्मान – 2025 से विभूषित करते हुए अभिनंदन-पत्र और स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी, निदेशक (योजना एवं परियोजना) शंकर नागाचारी और मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार एवं सीसीएल के कर्मी सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र तथा अभिभावक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुभारंभ में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए महाप्रबंधक (राजभाषा) संजय ठाकुर ने संबोधित किया।
कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
समारोह में राजभाषा माह -के दौरान सीसीएल के कार्मिकों के मध्य आयोजित टिप्पण-आलेखन, अनुवाद, प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन (हिंदी भाषी एवं हिंदीत्तर भाषी), यात्रा-संस्मरण, हिंदी टंकण प्रतियोगिता जैसी नियमित प्रतियोगिताओं के अलावा प्रतिभा से पहचान, राजभाषोत्थान एवं रंगोत्सव – हिंदी के रंग जैसी नवाचारी प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही, रांची के विभिन्न 23 स्कूलों के बीच आयोजित अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं के विजयी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में निराला-कृत राम की शक्ति पूजा पर आधारित नृत्य-नाटिका तथा धर्मो रक्षति रक्षितः और हिन्दी हैं हम जैसी सजीव सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भाषा, संस्कृति और समरसता के आदर्श को मूर्त रूप देते हुए हिन्दी के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता जताई गई। इस अवसर पर सीसीएल, सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, हमारी पहचान और हमारे गर्व का प्रतीक है।
सीसीएल में राजभाषा के प्रति यह समर्पण हमारे सामूहिक प्रयासों और भाषा के प्रति सम्मान को दर्शाता है। हमारा उद्देश्य हिंदी को न केवल कार्यकुशलता का माध्यम बनाना है, बल्कि इसे जन-जन के दिल से जोड़ना भी है। समारोह का मंच संचालन सुगंधा वर्मा, वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन) और मोहित जैन वरीय प्रबंधक (प्रणाली) ने किया।