रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने गुरुवार को इंडियन पुलिस सर्विस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (इप्सोवा) की ओर से रांची के डोरंडा स्थित जैप-1 मैदान में आयोजित तीन दिवसीय दिवाली मेला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इप्सोवा कोई नया नाम नहीं है। यह संस्था एक लंबा सफर तय कर चुकी है। इस संस्था की ओर से समाज के मुख्य धारा से अलग-थलग, दबे-कुचले एवं वंचित लोगों को अलग-अलग माध्यमों से सहायता प्रदान की गई और यह सिलसिला निरंतर जारी है। मैं इप्सोवा को उसके सामाजिक सरोकार के लिए बधाई देता हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस महकमा इस राज्य के लोगों की जान माल की सुरक्षा को समर्पित है। इप्सोवा भी एक ऐसी संस्था है, जो पुलिस पदाधिकारियों के परिजनों की ओर से संचालित की जा रही है। यह संस्था सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई है तथा पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती आ रही है। इस तरह के मेलों के माध्यम से आप एक नए लक्ष्य की तरफ बढ़ने के लिए प्रयासरत हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि इप्सोवा के जो भी लक्ष्य है, वो निश्चित तौर पर हासिल होंगे। मुख्यमंत्री ने इप्सोवा दिवाली मेला में हिस्सा लेने पहुंचे सभी लोगों को शुभकामनाएं दी।

इप्सोवा की अध्यक्ष शिखा गुप्ता ने बताया कि यह मेला रांची के डोरंडा स्थित जैप-1 मैदान में 16 से 18 अक्टूबर तक चलेगा। इस मेले में घर की सजावट के लिए आकर्षक उत्पाद जैसे बेडशीट, परदे, टेबलक्लॉथ सहित अन्य समान उपलब्ध है। साथ ही पारंपरिक और आधुनिक परिधानों से सजे फैशन स्टॉल्स लगाये गये हैं। खानपान के शौकीनों के लिए मेले में भारतीय व्यंजनों से लेकर अंतरराष्ट्रीय पकवानों तक के विविध फूड स्टॉल्स लगाए गये हैं। स्कूली विद्यार्थियों के लिए ड्रॉइंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version