आजाद सिपाही संवाददाता
गिरिडीह। साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस का मुहिम कारगर साबित हो रहा है। साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में साइबर अपराधियों को नकैल कसने का काम किया जा रहा है। साइबर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने बेंगाबाद क्षेत्र में छह साइबर अपराधियों को धर-दबोचा। इन अपराधियों के पास से 12 मोबाइल, मास्टर कार्ड, 21 हजार रुपये नगद समेत कई अन्य समान और दस्तावेज बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की गयी, जिसमें एक बड़ा खुलासा हुआ। बुधवार को पुलिस लाइन में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्र्शी ने कहा कि साइबर अपराधियों का मास्टर माइंड और सरगना अहारडीह पंचायत के मुखिया पति मो अब्दुल हफीज है। मो अब्दुल हफीज साइबर अपराधियों का पुरा नेटवर्क संचालित करता है। इस सरगना के अंदर पढ़े-लिखे 40-50 साइबर अपराधी कार्य कर रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बेंगाबाद क्षेत्र में घेराबंदी कर कुलदीप पंडित, मो मुख्तार अंसारी, प्रवीण मंडल, संजय मंडल, सुनील मंडल और दिलीप मंडल को धर-दबोचा है। अहारडीह पंचायत के मुखिया पति मो अब्दुल हफीज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश बना रही है। जल्द ही साइबर क्राईम के इस मास्टर माइंड को पुलिस शीघ्र ही गिरफ्तार कर लेगी। अपराध के जरीए विभिन्न खातों से रुपये निकासी करने के बाद अब्दुल हफीज 85 फिसदी राशि अपने पास रखता था। जबकि 15 फिसदी राशि साइबर अपराधियों में बांटता था। उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क की तालाश पुलिस को काफी दिनों से थी। इस नेटवर्क के बारे में पुलिस को पुख्ता सबूत उपलब्ध हो गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version