एजेंसी
नयी दिल्ली। नागरिक उड्डयन सचिव पी एस खारोला ने बुधवार को कहा कि भारतीय एयरलाइंस द्वारा संचालित बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगा दी गयी है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि गुरुवार को एक चुनौतीपूर्ण दिन होगा। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) प्रमुख बी एस भुल्लर ने कहा कि विमानों से रोक हटाना विभिन्न एजेंसियों के इनपुट पर आधारित होगा और यह जल्द ही नहीं होगा। डीजीसीए ने मंगलवार रात विमानों पर रोक लगाने की घोषणा की थी।
स्पाइसजेट के बेड़े में ऐसे 12 तथा जेट एयरवेज के पास पांच विमान हैं, जिन पर पहले ही रोक लगायी जा चुकी है। खारोला ने कहा कि स्पाइस जेट अपनी उड़ानों में ज्यादातर यात्रियों को समायोजित करेगा। अगर जरूरत पड़ी तो अन्य संचालक इसमें सहयोग करेंगे। गौरतलब है कि इथोपिया में रविवार को इसी मॉडल का एक विमान अदीस अबाबा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 157 लोगों की मौत हो गयी थी। इस दुर्घटना के मद्देनजर यह फैसला लिया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version