बरकट्ठा। मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित सांसद और विधायक बरकट्ठ के चटकरी गांव पहुंचकर विधायक जानकी प्रसाद यादव के पुत्र-वधू को बधाई दी। विधायक पुत्र अजित की शादी प्रीति रानी के साथ संपन्न हुई। बधाई देने वालों में पर्यटन मंत्री अमर बावरी, पेयजल स्वच्छता मंत्री सीपी चौधरी, गांडेय विधायक जेपी वर्मा, हज़ारीबाग विधायक मनीष जयसवाल, जमुआ विधायक केदार हाजरा सहित कई सांसद और विधायक शामिल हुए। विधायक ने सभी अतिथियों को स्वागत किया। प्रीतिभोज समारोह में मुख्यमंत्री के आगमन से विधायक परिवार और समर्थकों में काफी हर्ष देखा गया।