आजाद सिपाही संवाददाता
गढ़वा। उपायुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में प्राप्त शिकायत पत्रों का त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को भेजा गया। सर्वप्रथम भवनाथपुर प्रखंड के रवि कुमार यादव ने उपायुक्त के समक्ष अपना आवेदन पत्र समर्पित करते हुए बताया कि दिव्यांग है मगर इन्हें विकलांगता पेंशनए आवास और किसी भी प्रकार का सरकारी लाभ नहीं मिलता है। उन्होंने उक्त लाभ को दिलाने का अनुरोध किया है। इसी प्रकार धुरकी प्रखंड की पवित्री कुंवर ने पेंशन स्वीकृति हेतु अपना आवेदन पत्र समर्पित किया। कोयल नदी से ग्राम बेलचंपा में हो रहे अवैध बालू खनन को तत्काल रोकने के संबंध में शमशेर आलम, सत्येंद्र पासवान तथा अन्य ग्रामीण जनता ने अपना आवेदन पत्र उपायुक्त के समक्ष दिया। सदर प्रखंड के दीपवा मोहल्ला निवासी दीपक कुमार सोनी ने अपना आवेदन पत्र देते हुए शिकायत किया है कि भारत सरकार के दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत टास्क फोर्स द्वारा स्वरोजगार के लिए शहरी गरीब परिवारों को ऋण के लिए चयनित किया गया था जिसमें उनका भी चयन किया गया है। परंतु स्टेट बैंक आॅफ इंडिया मेन ब्रांच गढ़वा के फील्ड आॅफिसर जितेंद्र कुमार द्वारा उन्हें ऋण नहीं दिया जा रहा है। केतार प्रखंड की श्वेता कुमारी जयसवाल ने अपना आवेदन पत्र समर्पित करते हुए बताया कि लेखापाल सह कंप्यूटर आॅपरेटर के लिए उन्होंने अपना आवेदन पत्र डालटेनगंज पोस्ट आॅफिस से जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा को किया था। परंतु पोस्ट आॅफिस की लापरवाही के कारण आवेदन देर से पहुंचा।
Previous Articlej&k: मुठभेड़ में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद, एक व्यक्ति की मौत
Next Article सरकार जनता की जरूरतों के प्रति सजग : सुदर्शन भगत
Related Posts
Add A Comment