जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में एक रूटीन मिशन के दौरान लड़ाकू विमान मिग 27 क्रैश हो गया। गनीमत यह रही कि विमान के पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं। अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में किसी भी तरह के जान-माल की छति नहीं हुई है। साथ ही इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। यह लड़ाकू विमान सिरोही के गोंडाना में शिवगंज के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। अधिकारियों के मुताबिक सुबह करीब 11.45 बजे उत्तरलाई एयरफोर्स से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही पायलट को इंजन में खराबी के संकेत मिलने लगे। पायलट खुद को सुरक्षित निकाल पाने में सफल रहा। वहीं कुछ दूरी पर जाकर यह लड़ाकू विमान क्रैश हो गया।
Previous Articleदुमका में सुनील सोरेन हुए रेस, कार्यकर्ताओं संग बैठे
Next Article पाक के खैबर पख्तूनख्वा में लोगों ने होली मनाई
Related Posts
Add A Comment