आजाद सिपाही संवाददाता
देवघर। भाजपा की ओर से निशिकांत दुबे तीसरी बार गोड्डा लोकसभा से प्रत्याशी रहेंगे। टिकट पर कुछ लोग संशय भी लगा रहे थे। लेकिन जब अंतिम बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कार्यक्रम हुआ तो शाह के भाषण में ही बता दिया था कि पार्टी के प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे ही होंगे। शनिवार शाम टिकट की घोषणा होते ही संताल परगना के भाजपा खेमे में जश्न का माहौल रहा। निशिकांत तारापीठ पूजा करने गये थे शनिवार को। जैसे ही शाम में देवघर पहुंचे उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। देर रात सांसद के आवास पर जमकर मिठाइयां बंटी, धमाकेदार आतिशबाजी हुई। रविवार सुबह होते ही डॉ दुबे के समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। सांसद ने पहले बाबा बैद्यनाथ की विधिवत पूजा की इसके बाद एक-एक कर सबकी बधाई को स्वीकार किया। जमकर निशिकांत दुबे के पक्ष में नारा लगाया।
विधायक नारायण दास ने दी बधाई
डॉ निशिकांत दुबे को तीसरी पारी के लिए टिकट मिलने पर देवघर विधायक नारायण दास भी पहुंचे। बुके देकर और मिठाई खिला कर उन्होंने सांसद को बधाई दी। गर्मजोशी से इस बार भी चुनाव जीतने की मुहिम में पूरी तरह लग जाने को कहा।
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने लगाये नारे
सांसद के आवास पर रविवार को देवघर जिला और जसीडीह नगर के दर्जनों कार्यकर्ता पहुंचे थे। जिला अध्यक्ष अभय आनंद झा, जसीडीह नगर अध्यक्ष वीर मनीष सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए सांसद को फूल मालाओं से लाद दिया। जमकर मिठाइयां भी बंटी। इसके बाद सांसद स्थानीय विधायक नारायण दास के पैतृक निवास चले गये।