एजेंसी
नयी दिल्ली। 13700 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने नीरव मोदी के खिलाफ नयी चार्जशीट दाखिल की है। मुंबई स्थित प्रिवेंशन आॅफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) अदालत में यह चार्जशीट दायर हुई है। पीएनबी घोटाले में इडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है।
15.5 लाख रु महीने किराये के अपार्टमेंट में रहा रहा है नीरव
इडी के अधिकारियों का कहना है कि नीरव और कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गयी है। इस मामले में अतिरिक्त सबूत जुटाये गये हैं और संपत्ति अटैच की कार्रवाई की गयी है। पीएनबी घोटाले में इडी ने पहली चार्जशीट मई 2018 में दायर की थी।
दो दिन पहले ही एक अंग्रेजी अखबार ने नीरव मोदी का वीडियो जारी कर खबर दी थी कि वह लंदन के वेस्ट एंड इलाके में 72 करोड़ रुपये के अपार्टमेंट में रह रहा है। इसके लिए हर महीने 15.5 लाख रुपये किराया चुका रहा है। वह हीरे का बिजनेस भी कर रहा है।
इस खबर के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने 9 मार्च को कहा था कि नीरव के भारत प्रत्यर्पण की अपील पर यूके के गृह सचिव ने वहां की अदालत में कानूनी प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version