आजाद सिपाही संवाददाता
नाला। बिंदापाथर थाना अंतर्गत चकनयापाड़ा गांव में रविवार की सुबह पुलिस ने एक घर से पति तथा पत्नी का शव बरामद किया है। अमल राउत (40) ने अपने ही टाली घर की छत पर लगी कैंची में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं उसकी पत्नी रिंकु देवी (36) का शव नीचे खटिया पर पड़ा था। पुलिस ने ग्रामीणों एवं परिजनों से पूछताछ कर दो अलग-अलग मामले दर्ज किये हैं। एक ही घर से दो शवों के मिलने की सूचना से लोगों में दहशत है। ग्रामीणों की मानें तो पति-पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा हुआ करता था। इसलिए पति ने पत्नी की गला दबाकर उसे मार डाला होगा। फिर खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली होगी। पुलिस ने ग्रामीणों के बयान एवं पत्नी रिंकु देवी के शव को देखते हुए प्रथम दृष्टया में पति द्वारा पत्नी की हत्या के उपरांत स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या करने की आशंका जता रही है। पुलिस सभी ऐंगल से छानबीन कर रही है। घटना का जायजा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने स्वयं ली। पुलिस ने दोनों डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु जामताड़ा भेज दिया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार झा, नाला थाना प्रभारी सुरजीत प्रसाद सिंह, बिंदापाथर थाना प्रभारी जगन्नाथ धान, मुखिया सुदर्शन टुडू, पंचायत समिति सदस्य जितेन राउत, वार्ड सदस्य मिठु राउत, उज्वल राउत, समाजसेवी आशिष बनर्जी घटनास्थल पर पहुंचे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version