जमशेदपुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि मेरे लिए जमशेदपुर सीट से महत्वपूर्ण विपक्षी दलों का गठबंधन भाजपा के खिलाफ बनाकर लोकसभा चुनाव लड़ना है। एक भी सीट के पेंच में गठबंधन पर आंच आये, यह न तो आलाकमान चाहता है और न मैं। उन्होंने कहा कि आलाकमान ने सीट को लेकर मेरी मर्जी पहले पूछी है। जमशेदपुर सीट झामुमो के लिए स्वेच्छा से छोड़ दिया है, ताकि कांग्रेस-झामुमो-राजद-झाविमो एक साथ मिलकर भाजपा के विरोध में चुनाव लड़ें। एक भी सीट को लेकर विवाद हो, हम नहीं चाहते।
महागठबंधन के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हूं : डॉ अजय
Previous Articleहेमंत की नजर में इनके सहयोगी दल कंकड़-पत्थर के सामान : प्रतुल
Related Posts
Add A Comment