आजाद सिपाही संवाददाता
नाला। विधायक रविंद्र नाथ महतो के द्वारा वन विभाग ने दी मृतक को मुआवजा राशी। विदित हो कि 9 दिसम्बर 2018 को गेड़िया पंचायत के नीमबेड़ा गांव में जंगली हाथियों के तांडव से एक महिला एग्नेस सोरेन की मौत हो गयी थी। बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में वन विभाग के द्वारा एक समारोह का आयोजन कर मृतक एग्नेस सोरेन के पति जुआल हॉसदा को तीन लाख पचास हजार राशी का चेक प्रदान किया गया। विदित हो कि रेंजर प्रमोद कुमार ने पिड़ित के पति को दुर्घटना के दिन ही पचास हजार की राशी दी गयी थी। विदित हो कि चेक वितरण समारोह के दौरान विधायक महतो ने अपने संबोधन में कहा कि जंगली हाथियों का तांडव इस क्षेत्र में अत्यधीक हुआ है। पिछले दिन भी आस्ताकुंदा आदि जगहों में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाई और गरीबों का घर ध्वस्त किया एवं अन्य क्षति पहुंचायी।
उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में जितनी भी जंगली हाथियों से लोगों की क्षति हुई है। सबों को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने फसल की क्षति पर भी प्रकाश डाला कहा कि किसान अपनी खुन पसीना एक कर कड़ी मेहनत करता है। इस प्रकार की बबार्दी से न केवल एक किसान, बल्की उसपर आश्रीत पूरा परिवार प्रभावीत हो जाता है। इस लिए सभी क्षति ग्रस्त किसानों को मुआवजा मिलनी चाहिए। उन्होंने सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने की बात कही। आज के इस चेक वितरण समारोह में प्रमुख जियाराम हेम्ब्रम, बीडीओ सह सीओ सुनील कुमार प्रजापति, रेंजर प्रमोद कुमार, विधायक प्रतिनिधि बासुदेव हॉसदा, भवसिंधु लायेक के अलावे सभी पंचायत सचिव एवं वन रक्षी मौजुद थे।