आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड का एससी-एसटी युवा नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बने। सरकार जल्द एक इंडस्ट्रियल पॉलिसी बनायेगी, जिसके तहत एससी-एसटी उद्यमियों को सब्सिडी मिलेगी। उन्हें इंटरेस्ट में छूट दी जायेगी। मुख्यमंत्री बुधवार को रांची के धुर्वा स्थित गोलचक्कर मैदान में एससी-एसटी स्टैंड अप इंडिया अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
मौके पर मुख्यमंत्री ने 10 एलपीजी टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये टैंकर झारखंड के युवा उद्यमियों को अगले पांच वर्षों तक कांट्रैक्ट के आधार पर प्रदान किये गये हं।
कुछ दलों ने किया वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के एससी-एसटी नौजवान 45 एलपीजी गैस के टैंकरों को संचालित कर आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे। पिछले 67 वर्षों तक इस देश में जनजाति और अनुसूचित जनजाति समाज के लोगों को सिर्फ वोट बैंक समझा गया। कुछ दलों ने सिर्फ उनका इस्तेमाल वोट के लिए किया। बकरी पालन और मुर्गी पालन के लिए ही सिर्फ इन्हें अनुदान मिलता रहा। एससी और एसटी समाज अभी भी काफी पिछड़ा है।
उद्यमी बनें युवा, सरकार करेगी बाजार की व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि एससी-एसटी समाज के लोग उद्योग-धंधे में आयें। उनके लिए राज्य सरकार केंद्र के साथ मिलकर बाजार की व्यवस्था करेगी। आने वाले समय में दलित इंडियन चेंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और ट्राइबल इंडियन चेंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ भी मिलकर अच्छी नीतियां बनायी जायेंगी, जिससे समाज के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
गरीबी समाप्त करने में दें योगदान
सीएम ने एससी-एसटी समाज के नौजवानों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल सिर्फ उनका इस्तेमाल करते हैं और उन्हें सिर्फ भ्रमित करते रहते हैं। मुख्यमंत्री ने उनसे राज्य की गरीबी समाप्त करने में भी योगदान देने की अपील की और कहा कि वे अपनी सोच बदलें और लंबी सोच रखें, जिससे उनका और राज्य का भला हो सके।
सरकार तैयार कर रही इंटरप्रेन्योर
उद्योग निदेशक के रवि कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से एक सेल बनाया गया है। महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी इसके प्रमुख हैं। यह सेल राज्य में इंटरप्रेन्योर तैयार कर रहा है। इसके लिए पीएसयू के साथ कई बार बैठक भी हो चुकी हैं। स्टैंडर्ड पॉलिसी के तहत बैंकों के सहयोग से महिलाओं को भी उद्यमी बनाया जा रहा है।
उद्यमियों के लिए मनी मार्केट और मेंटोरिंग महत्वपूर्ण: कांबले
एससी-एसटी स्टैंड अप इंडिया के चेयरमैन पद्मश्री मिलिंद कांबले ने कहा कि उद्यमियों के लिए तीन चीजें बेहद महत्वपूर्ण हैं, जिसमें मनी, मार्केट और मेंटोरिंग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही मुद्रा योजना से उद्यमियों को 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद मिल रही है। इसके अलावा स्टैंड अप इंडिया योजना से भी 10 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक का आर्थिक सहयोग उद्यमियों को दिया जा रहा है।