एजेंसी
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा वादा किया है। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि 2019 के चुनाव के बाद उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो 20% सबसे गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपये मिलेंगे। इस स्कीम से 25 करोड़ लोगों को सीधे फायदा होगा। ये पैसे न्यूनतम आमदनी गारंटी के तहत दिये जायेंगे। राहुल गांधी ने कहा, पिछले पांच साल में हिंदुस्तान ने काफी मुश्किलें सही। हम अब गरीबों को न्याय देने जा रहे हैं। मिनिमम इनकम स्कीम की डिटेल्स गर्व के साथ साझा करना चाहता हूं। मोदी सरकार ने 5 साल तक गरीबों को बस छला है। हम हिंदुस्तान से गरीबी को मिटा देंगे। कांग्रेस देश के गरीबों को न्याय दिलायेगी। गरीबी पर हमने फाइनल वार किया है। अगर सरकार अमीरों को पैसा दे सकती है, तो फिर कांग्रेस गरीबों को भी पैसा दे सकती है। उन्होंने कहा, मैंने 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था और उसे पूरा किया। अब कहता हूं कि अगर चुनाव बाद हमारी सरकार बनी तो 20% सबसे गरीब परिवारों को साल में 72 हजार रुपये मिलेंगे।
राहुल बनाम मोदी की आय योजना
लोकसभा चुनाव से पहले लोकलुभावने वायदों की होड़ लगी है। अपने आखिरी बजट में केंद्र सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों को 6000 रुपये सालाना देने की घोषणा की तो, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा दांव खेलते हुए देश के 25 करोड़ गरीबों की मासिक आय 12000 रुपये करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
मोदी की किसान सम्मान निधि योजना
1.देश में 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ तक की जोत वाले किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिलेगा।
2. देश में छोटे और सीमांत किसानों की संख्या 12 करोड़ है।
3. पीएम किसान योजना के लिए बजट में 75000 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है।
4. पीएम किसान योजना के तहत पंजिकृत किसानों को 6000 रुपये सालाना मिलेंगे।
5. यह राशि 2000 रुपये की 3 किस्तों में सीधे किसानों के खाते में दी जायेगी।
राहुल की न्यूनतम आय गारंटी योजना
1. देश के सबसे गरीब 5 करोड़ परिवार यानी 25 करोड़ लोगों को न्याय योजना का लाभ मिलेगा।
2. योजना के तहत हर व्यक्ति की न्यूनतम आय 12000 रुपये प्रतिमाह करनी है।
3. अगर किसी व्यक्ति की आय 6000 रुपये प्रतिमाह है, तो सरकार अपनी तरफ से उस व्यक्ति को 6000 रुपये और देगी।
4. देश के 20 फीसदी लोगों को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा।
5. अनुमान के मुताबिक इस योजना पर लगभग 3.60 लाख करोड़ का खर्च आयेगा।